बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DM के आदेश पर नेपाल सीमा पर लगाए जा रहे CCTV कैमरे, SSB और नेपाल पुलिस चला रही विशेष अभियान - जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा

एसएसबी और नेपाल पुलिस बार्डर इलाके में संयुक्त अभियान चला रही है. वहीं, डीएम के निर्देश पर बॉर्डर इलाके में मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाई जा रही है. दरअसल, मरकज से लौटे कुछ लोगों को सीमा पर नेपाल पुलिस पकड़ चुकी है जिसके बाद विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

sitamarhi
इंडो भारत नेपाल सीमा

By

Published : Apr 7, 2020, 6:12 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे देस में लॉक डाउन है. दूसरी तरफ भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी कड़ी कर दी गई है. इंडो-भारत नेपाल सीमा पर दोनों देश के जवान संयुक्त अभियान चलाकर दोनों देश के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वहीं, जिलाधिकारी के आदेश पर बॉर्डर इलाके में सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी.

जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा बार्डर इलाके की निगरीने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी की हैं. डीएम ने एसएसबी जवानों को सीमा क्षेत्र के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया है. डीएम के आदेश के बाद विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ नेपाल के जवान सीमा पर निगरानी के साथ सतर्कता भी बरत रहे हैं.

बार्डर पर बैठक करते इंडिया-नेपाल के पुलिस अधिकारी

नेपाल पुलिस बॉर्डर पर रख रही कड़ी निगरानी

बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली मरकज से आए 9 लोगों को नेपाल पुलिस ने इंडो-नेपाल पर पकड़ा था. ये सभी चोरी-छिपे नेपाल में घुसने की फिराक में थे. जिसके बाद से दोनों देश के जवान लगातार अपनी अपनी सीमाओं पर गश्ती कर रहे हैं. वहीं, दोनों देश के जवान संयुक्त रूप से अभियान भी चला रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details