सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे देस में लॉक डाउन है. दूसरी तरफ भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी कड़ी कर दी गई है. इंडो-भारत नेपाल सीमा पर दोनों देश के जवान संयुक्त अभियान चलाकर दोनों देश के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वहीं, जिलाधिकारी के आदेश पर बॉर्डर इलाके में सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी.
जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा बार्डर इलाके की निगरीने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी की हैं. डीएम ने एसएसबी जवानों को सीमा क्षेत्र के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया है. डीएम के आदेश के बाद विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ नेपाल के जवान सीमा पर निगरानी के साथ सतर्कता भी बरत रहे हैं.