सीतामढ़ी:जिलेमेंलंबित शिक्षक बहाली प्रक्रिया में हो रहे विलम्ब को लेकर अभ्यर्थियों का गुस्सा देखने को मिला. सैकड़ों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों ने मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग कार्यालय का घेराव किया. मौके पर उपस्थित अभ्यर्थियों ने स्थानीय प्रशासन के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
"प्रारंभिक शिक्षक बहाली 2019 -20 के संदर्भ में शिक्षा के निर्देशानुसार कक्षा 6-8 का अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 25 नवम्बर की तारीख तय की थी. वहीं कक्षा 1-5 की औपबंधिक मेधा सूचि के प्रकाशन का समय 28 नवम्बर और 05 दिसंबर तक आपत्ति लेकर निराकरण करने के साथ ही अंतिम मेधा सूचि का प्रकाशन 09 दिसंबर तक किया जाना था. लेकिन अभी तक स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारी ने इस पर कोई पहल नहीं की. जिसके कारण नियोजन की प्रक्रिया अभी तक नहीं हो पायी है. इस प्रकार अधिकांश नियोजन इकाइयों के लापरवाही के करण मेधा सूची के प्रकाशन में विलम्ब किया जा रहा है."-अभ्यर्थी