बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: प्रवासी श्रमिकों का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए चलाया गया अभियान - 200 से अधिक फॉर्म का किया गया वितरण

सीतामढ़ी जिले में प्रवासी श्रमिकों का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और सुधार के लिए अभियान चलाया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित श्रमिकों को वोट के महत्व के बारे में जानकारी दी.

etv bharat
प्रवासी श्रमिकों का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का चलाया गया अभियान.

By

Published : Jul 2, 2020, 9:13 PM IST

सीतामढ़ी:जिले केडीआरसीसी में कैम्प लगाकर प्रवासी श्रमिकों का वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाने और सुधार करने के लिए गुरुवार को अभियान चलाया गया. जिला स्तरीय काउंसलिंग सेंटर, डीआरसी, सीतामढ़ी में पंजीकरण कराने आए प्रवासी श्रमिकों का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और सुधार करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया.


वोटर लिस्ट में हुआ जोड़ने और सुधार का काम

जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी ने उपस्थित श्रमिकों को बड़ी ही सहजता के साथ ऐप के माध्यम से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और सुधार करने के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने वोट के महत्व एवं मतदाता के अधिकारों के संबंध में भी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2020 के संदर्भ में मतदान से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए समाहरणालय परिसर में भी जिला सम्पर्क केन्द्र की स्थापना की गई हैं.

प्रवासी श्रमिकों का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का चलाया गया अभियान.

टॉल फ्री नंबर किया गया स्थापित

इसके लिए केन्द्र में टॉल फ्री नंबर 1950 संस्थापित किया गया है. इस नंबर को डायल कर निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने, उक्त सूची में नाम का संशोधन एवं विलोपन की प्रक्रिया की जानकारी, उक्त कार्यों के लिए आवश्यक प्रपत्र, प्रपत्र कहां जमा किए जाएंगे, कौन जमा करेंगे और कब तक जमा किए जाएंगे आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

200 से अधिक फॉर्म का किया गया वितरण
उन्होंने कहा कि यह टॉल फ्री नंबर प्रत्येक कार्य दिवस को कार्यालय अवधि में कार्यरत रहेगा. गुरुवार को आयोजित कैम्प में 200 से अधिक फॉर्म वितरण किया गया. कई श्रमिकों ने कैम्प में ही नाम जोड़ने एवम सुधार हेतू ऑफ लाइन एवम ऑन लाइन आवेदन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details