बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर की गई कार्रवाई

सीतामढ़ी में लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाया गया. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जुर्माना असूला गया.

etv bharat
लॉकडाउन का अनुपालन के लिए चलाया गया अभियान.

By

Published : Jul 16, 2020, 7:02 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में राज्य सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. गुरुवार को लॉकडाउन अनुपालन कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार दिखा. इसके लिए जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक अभियान चलाया गया.

जिले के पुपरी, रुनीसैदपुर, बेलसंड, परसौनी, सोनबरसा, सुरसंड रीगा, सुप्पी, बाजपट्टी, बथनाहा, बोखरा, नानपुर सहित सभी प्रखंडों के स्थानीय पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर लॉकडाउन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

लॉकडाउन का अनुपालन के लिए चलाया गया अभियान.

बिना मास्क वालों से वसूला गया जुर्माना
16 जुलाई से 31 जुलाई तक घोषित लॉकडाउन का असर जिले में देखने को मिल रहा है. जिला प्रशासन के आदेश पर अनिवार्य सेवाओं से जुड़ी दुकानों और प्रतिष्ठानों को छोड़कर सभी दुकानें स्वतः बंद कर दी गई हैं. वहीं बेवजह बाइक और गाड़ी से घूमने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस ने अभियान चलाकर उनके वाहन को जब्त किया और उनसे जुर्माने की राशि भी वसूली. साथ ही लगने वाले हाट, बाजार, चौक चौराहे पर पुलिस चौकसी बरत रही है, ताकि लॉकडाउन का अनुपालन सही तरीके से हो पाए.

लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों से की जा रही है अपील
पुलिस और स्थानीय जिला प्रशासन के पदाधिकारी द्वारा आम लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और मास्क लगाने की लगातार अपील की जा रही है. जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार खुद जिला मुख्यालय के कई क्षेत्रों में जाकर लॉकडाउन अनुपालन करने के लिए आम लोगों से अपील कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details