सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ीशहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कवायद (Camaign of Jaam free sitamarhi) की जा रही है. जिला मुख्यालय में जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर डीएम सुनील कुमार यादव (DM Sunil Kumar Yadav) लगातार समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय ने भी जिला मुख्यालय को जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर एक पहल शुरू की है.
ये भी पढ़ें-जानिए क्यों पत्नी के गर्भवती होने पर DM के पास शिकायत लेकर पहुंचा पति
डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय और बाजीपुर पंचायत के मुखिया संजीव बाजीतपुरया पुलिस बल के साथ शनिवार को माइकिंग के द्वारा सब्जी विक्रेताओं से सड़क से 3 फीट हटकर सब्जी की दुकान लगाने की अपील करते नजर आए. थानाध्यक्ष ने कहा कि सड़क किनारे सब्जी की दुकान लगाने से लगातार जाम की समस्या बनी रहती है. आपात स्थिति में वाहन से जा रहे लोगों को भी जाम के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसके कारण कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.