सीतामढ़ी: भारत-नेपाल सीमा पर लगातार तस्करों की गिरफ्तारी होने के बाद भी हवाला कारोबारी हवाला के कारोबार में लगे हुए हैं. इधर, बैरगनिया इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के जवानों ने हवाला के 36 लाख 56 हजार 8 सौ रुपये के साथ दो तस्कर को एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार हवाला कारोबारी की पहचान नगर पंचायत के अशोगी निवासी लक्ष्मण प्रसाद चौधरी के पुत्र चंदन कुमार उर्फ गुड्डू व पचटकी राम के स्व सूरज राय के पुत्र अच्छेलाल कुमार के रूप में की गई है. एसएसबी के एसआई दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात नन्दवारा पेट्रोल पंप के पास छापेमारी की गई. छापेमारी में दोनों युवकों के पास से 500 के 7300, 10 के 300 नोट यानी कुल 36 लाख 50 हजार इंडियन करेंसी और 1000 के 10 व 100 के चार नोट नेपाली करेंसी बरामद किया गया.