बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: हवाला के 36.60 लाख करेंसी के साथ 2 कारोबारी इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गिरफ्तार

एसएसबी के जवानों ने गुरुवार को 36 लाख 50 हजार भारतीय करेंसी व 10 हजार 4 सौ नेपाली करेंसी के साथ एक बाइक पर सवार दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. ये रुपये हवाला के जरिये नेपाल पहुंचाए जा रहे थे.

Hawala business
Hawala business

By

Published : Jan 15, 2021, 5:57 PM IST

सीतामढ़ी: भारत-नेपाल सीमा पर लगातार तस्करों की गिरफ्तारी होने के बाद भी हवाला कारोबारी हवाला के कारोबार में लगे हुए हैं. इधर, बैरगनिया इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के जवानों ने हवाला के 36 लाख 56 हजार 8 सौ रुपये के साथ दो तस्कर को एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार हवाला कारोबारी की पहचान नगर पंचायत के अशोगी निवासी लक्ष्मण प्रसाद चौधरी के पुत्र चंदन कुमार उर्फ गुड्डू व पचटकी राम के स्व सूरज राय के पुत्र अच्छेलाल कुमार के रूप में की गई है. एसएसबी के एसआई दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात नन्दवारा पेट्रोल पंप के पास छापेमारी की गई. छापेमारी में दोनों युवकों के पास से 500 के 7300, 10 के 300 नोट यानी कुल 36 लाख 50 हजार इंडियन करेंसी और 1000 के 10 व 100 के चार नोट नेपाली करेंसी बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी में पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी और TMC सांसद पर मुकदमा दर्ज

प्रभारी थानाध्यक्ष एसएन राम ने पुष्टि करते हुए बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी में दल में एसएसबी के राज कुमार, रफीक अंसारी, सानेराम कुमार, प्रहलाद भामू शामिल थे. इससे पहले भी एसएसबी व नेपाल पुलिस की अलग-अलग कार्रवाई में हवाला के लाखों रुपये के साथ एक दर्जन से अधिक तस्कर गिरफ्तार हो चुकें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details