बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: बढ़ रहे अपराध के विरोध में व्यवसाईयों का प्रदर्शन, अपने प्रतिष्ठानों को किया बंद

सीतामढ़ी में हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर शुक्रवार को व्यवसायियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरकर जमकर नारेबाजी की.

व्यवसायियों का प्रदर्शन
व्यवसायियों का प्रदर्शन

By

Published : Feb 26, 2021, 12:32 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में सीमेंट व्यवसायी की हत्या के बाद बेखौफ अपराधियों के धमकी भरे पर्चे से जिले के व्यवसाइयों का गुस्सा अब सड़कों पर देखने को मिल रहा है. घटना के विरोध और पुलिस की निष्क्रिय कार्यप्रणाली के विरोध में व्यवसायी संघ के अह्वान पर शहर की सभी दुकानें बंद कर व्यवसायी सड़क पर दिखे. इस दौरान आक्रोशितों ने सरकार और जिला प्रशासन विरोधी नरेबाजी करते हुए एसपी अनिल कुमार के तबादले की मांग की है.

ये भी पढ़ें-'पिछले साल से इस बार 3% बढ़ा बिहार का बजट, लेकिन महंगाई 9.8% बढ़ गई'

व्यवसायी का आरोप है कि इस तरह की व्यवस्था में वह और उनका परिवार सुरक्षित नहीं है. वहीं, व्यवसायियों के समर्थन में सड़क पर भारी संख्या में आम जनता भी दिखी. बता दें कि जिले में बीते 36 घंटे के भीतर कुल 9 लोगों को गोली मारी गई है. जिसमें दारोगा समेत 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

व्यवसायियों का प्रदर्शन

व्यवसायियों ने पुलिस को बताया निकम्मा
मौके पर व्यवसायियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस निकम्मी हो गई है. वहीं, व्यवसायियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार बीते 15 दिनों से अब तक 13 हत्याएं हो चुकी है. लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. व्यवसायियों ने एसपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान एसपी के रहते जिले में अपराध पर काबू नहीं पाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-बिहटा में एक युवती से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है
व्यवसायी निर्मल व्यास ने कहा कि अगर पुलिस समय रहते अपराध पर कंट्रोल नहीं करती है तो वह अपनी-अपनी प्रतिष्ठानों की चाय भी पुलिस को सौंप देंगे. निर्मल ने कहा कि जिला पुलिस की स्थिरता के कारण अपराधी लगातार अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और आराम से वह अपराध करने के बाद भाग जा रहे है. वहीं, पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details