बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी:  गन्ना किसानों के समर्थन में व्यवसायियों ने प्रतिष्ठान बंद कर किया प्रदर्शन - गन्ना किसानों के समर्थन में प्रदर्शन

रीगा चीनी मिल बाजार के व्यवसायियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया. किसान नेता नागेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में व्यवसायियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

सीतामढ़ी
व्यवसायियों ने प्रतिष्ठान बंद कर किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 17, 2021, 2:03 PM IST

सीतामढ़ी: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को समाजसेवी और किसान नेता नागेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में हजारों किसानों ने रीगा मिल चौक को जाम कर दिया गया. वहीं, व्यवसायियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को भी बंद रखा.

बकाये पैसों की मांग
मौके पर व्यवसाई और गन्ना किसानों ने कहा कि रीगा चीनी मिल बंद होने से सीतामढ़ी और शिवहर जिले के हजारों गन्ना किसानों का फसल खेत में ही जहां बर्बाद हो रहा है. वहीं, गन्ना किसान अब भुखमरी के कगार पर हैं. चीनी मिल पर भी सीतामढ़ी और शिवहर जिले के गन्ना किसानों के करीब 60 करोड़ रुपए बकाया है. चीनी मिल के मालिक के रवैया के कारण जहां गन्ना किसान भुखमरी के कगार पर हैं.

40 हजार गन्ना किसान भुखमरी के कगार पर
किसान नेता नगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि रीगा चीनी मिल को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. जिसमें उन्हें बताया था कि रीगा चीनी मिल के बंद होने से 40 हजार गन्ना किसान जहां भुखमरी के कगार पर हैं. वहीं, हजारों व्यवसाई भी भुखमरी के कगार पर आग गए हैं.

700 मजदूर बेरोजगार
चीनी मिल के बंद होने से 700 मजदूरों का परिवार भी भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है अब 700 मजदूरों पर बेरोजगारी का खतरा मंडरा रहा है किसान नेता ने कहा कि जल्द ही रीगा चीनी मिल बाजारसीतामढ़ी और शिवहर जिले के गन्ना किसान सहित हजारों व्यवसाई भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details