सीतामढ़ी:जिले में अपराधिक घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हैं. वहीं पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने का दावा कर रही है. इधर, होली के दो दिन पूर्व अपराधियों ने जिले के एक कपड़ा व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी.
स्थानीय लोगों ने घायल व्यवसाई को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया है. वहीं, बेहतर चिकित्सा के लिए डॉक्टरों ने उसे सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान ही व्यवसाई की मौत हो गई. मामला जिले के बेला थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के विशनपुर तेलियाही टोला निवासी नरेंद्र कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें:कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर होगा दरभंगा एयरपोर्ट, लगेगी महाराजा कामेश्वर सिंह की प्रतिमा