बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: अपराधियों ने व्यवसाई को घेरकर मारी गोली, इलाज के दौरान मौत - गोली मार कर हत्या

सीतामढ़ी में अपराधियों ने जिले के एक कपड़ा व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी. इलाज के दौरान घायल कपड़ा व्यवसायी की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

MUDER
MUDER

By

Published : Mar 27, 2021, 3:14 PM IST

सीतामढ़ी:जिले में अपराधिक घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हैं. वहीं पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने का दावा कर रही है. इधर, होली के दो दिन पूर्व अपराधियों ने जिले के एक कपड़ा व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी.

स्थानीय लोगों ने घायल व्यवसाई को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया है. वहीं, बेहतर चिकित्सा के लिए डॉक्टरों ने उसे सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान ही व्यवसाई की मौत हो गई. मामला जिले के बेला थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के विशनपुर तेलियाही टोला निवासी नरेंद्र कुमार के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें:कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर होगा दरभंगा एयरपोर्ट, लगेगी महाराजा कामेश्वर सिंह की प्रतिमा

जानकारी के अनुसार नरेंद्र अपने नेपाल बॉर्डर के निकट स्थित अपनी कपड़ा दुकान बंद कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर घेर लिया और गोली मारकर वहां से भाग गए. गोली की आवाज सुन अन्य राहगीर वहां रुककर घायल स्थिति में उन्हें परिहार पीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें:सचिन तेंदुलकर का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव

हालांकि, पुलिस उलझन में है कि उसका बाइक और पैसा कुछ भी नहीं लूटा गया है. इस वजह से लोगों का मानना है कि मामला गांव के भूमि विवाद से भी जुड़ा हो सकता है. बेला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details