सीतामढ़ीः बिहार में सीतामढ़ी ( Sitamarhi ) सोनबरसा हाईवे परसौनी गांव के समीप यात्रियों से भरी बस पलट गई ( Bus overturned in Sitamarhi ). बस सड़क से करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी. राहत की बात यह है कि इस बड़ी दुर्घटना में 6 लोग आंशिक रूप से घायल हुए हैं. इस हादसे की खबर के बाद परसौनी गांव के ग्रामीण बचाव और राहत कार्य में लगे हैं. जानकारी मिली कि सभी लोग बस से शादी को लेकर फलदान देने सोनबरसा से निकले थे.
यह भी पढ़ें- VIDEO: बेगूसराय में 34 बच्चों से भरी स्कूल बस तालाब में पलटी, 2 की हालत गंभीर
इस घटना की सूचना मिलने के बाद डुमरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों का हालचाल जाना. मौके पर लोगों ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब बस के आगे चक्के की टायर फट गयी. बस ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.