बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मनमाना भाड़ा वसूली पर जांच करने पहुंचे अधिकारी, बस कंडक्टर से बोले- 'अंधेरगर्दी है जी, जो मन है सो करोगे' - सीतामढ़ी बस अधिक भाड़ा

सीतामढ़ी में बस संचालक यात्रियों से अधिक भाड़ा वसूल रहे थे. इसकी सूचना जिला परिवहन पदाधिकारी को मिली. जिसके बाद जांच के दौरान एक बस को जब्त किया गया है.

bus operator more fare
bus operator more fare

By

Published : Jun 26, 2021, 9:13 PM IST

सीतामढ़ी: कोविड-19 (Covid-19) को लेकर सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार परिवहन कार्यालय (Transport Office) ने एक आदेश जारी किया था. इसके अनुसार कोविड-19 के दौरान सभी बस संचालक बसों में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए ही यात्रियों को बिठाएंगे. साथ ही पूर्व में जो भाड़ा सीतामढ़ी (Sitamarhi) से मुजफ्फरपुर और पटना के लिए निर्धारित था, वही यात्रियों से वसूला जाएगा.

ये भी पढ़ें:मूसलाधार बारिश से डूबीं पटना की सड़कें, डिप्टी सीएम का आवास भी डूबा, देखें वीडियो

यात्रियों से ली भाड़े की जानकारी
बावजूद इसके जिला परिवहन कार्यालय को कई शिकायत मिली थी. इसके अनुसार निर्धारित भाड़े से अधिक भाड़ा बस संचालकों द्वारा वसूला जा रहा है. मामले की शिकायत मिलते ही जिला परिवहन पदाधिकारी महेश दास और मोटरयान निरीक्षक एसएन मिश्रा ने सुरक्षा बलों के साथ एनएच-77 पर जाकर बसों की जांच की. साथ ही बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों से भाड़े की जानकारी ली.

बसों का निर्धारित किराया

मास्क का करें उपयोग
इस दौरान दोनों अधिकारियों ने यात्रा कर रहे यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान मास्क का उपयोग करें. अगर उनसे बस संचालकों के द्वारा अधिक भाड़ा लिया जा रहा है, तो इसकी शिकायत करें. जिससे अधिक भाड़ा वसूल रहे बस संचालकों पर कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें:बैंको के बाहर और चुस्त होगी सुरक्षा, सिविल ड्रेस में तैनात होंगे पुलिसवाले, तीसरी आंख से भी निगरानी

बस को किया गया जब्त
एसएन मिश्रा ने एनएच-77 पर जांच के दौरान एक बस में सवार यात्री से कहा कि सीतामढ़ी से पटना यात्रा के लिए उनसे 3 यात्रियों के बदले 1 हजार रुपये वसूला गया है. यात्री की शिकायत सुनते ही जिला परिवहन पदाधिकारी और मोटरयान निरीक्षक भड़क उठे और उन्होंने कार्रवाई करते हुए बस को जब्त कर लिया.

साथ ही मोटरयान निरीक्षक ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस तरह यात्रियों से अधिक भाड़ा वसूला जाएगा, तो बसों पर कार्रवाई करते हुए उसे जब्त कर लिया जाएगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:पटना मेयर का रिपोर्ट कार्ड: महापौर सीता साहू के कार्यकाल के 4 साल पूरे, काम से कितनी खुश है जनता?

अधिक भाड़ा वसूल रहे संचालक
जिला परिवहन विभाग के द्वारा यात्रियों के पटना जाने के लिए साधारण बस से 104 रुपये, तो एक्सप्रेस से 109 रुपये, सेमी डीलक्स से 132 रुपये, डीलक्स से 156 रुपये, वहीं एसी बस से 172 रुपये निर्धारित किया गया है. कोविड-19 के दौरान बस संचालकों के द्वारा एक्सप्रेस बस से 109 की जगह 300 से लेकर 350 रुपये वसूले जा रहे हैं.

सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर जाने के लिए साधारण बस से 58 रुपये, एक्सप्रेस बस से 61 रुपये, सेमी डीलक्स से 73 रुपये, डीलक्स से 87 रुपये और एसी बस से 96 रुपये भाड़ा वसूलना है. लेकिन बस संचालकों के द्वारा एक्सप्रेस बस से 120 रुपये भाड़ा वसूला जा रहा है. जिसको लेकर कई यात्रियों ने जिला परिवहन पदाधिकारी से इसकी शिकायत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details