सीतामढ़ी: कोविड-19 (Covid-19) को लेकर सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार परिवहन कार्यालय (Transport Office) ने एक आदेश जारी किया था. इसके अनुसार कोविड-19 के दौरान सभी बस संचालक बसों में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए ही यात्रियों को बिठाएंगे. साथ ही पूर्व में जो भाड़ा सीतामढ़ी (Sitamarhi) से मुजफ्फरपुर और पटना के लिए निर्धारित था, वही यात्रियों से वसूला जाएगा.
ये भी पढ़ें:मूसलाधार बारिश से डूबीं पटना की सड़कें, डिप्टी सीएम का आवास भी डूबा, देखें वीडियो
यात्रियों से ली भाड़े की जानकारी
बावजूद इसके जिला परिवहन कार्यालय को कई शिकायत मिली थी. इसके अनुसार निर्धारित भाड़े से अधिक भाड़ा बस संचालकों द्वारा वसूला जा रहा है. मामले की शिकायत मिलते ही जिला परिवहन पदाधिकारी महेश दास और मोटरयान निरीक्षक एसएन मिश्रा ने सुरक्षा बलों के साथ एनएच-77 पर जाकर बसों की जांच की. साथ ही बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों से भाड़े की जानकारी ली.
मास्क का करें उपयोग
इस दौरान दोनों अधिकारियों ने यात्रा कर रहे यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान मास्क का उपयोग करें. अगर उनसे बस संचालकों के द्वारा अधिक भाड़ा लिया जा रहा है, तो इसकी शिकायत करें. जिससे अधिक भाड़ा वसूल रहे बस संचालकों पर कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ें:बैंको के बाहर और चुस्त होगी सुरक्षा, सिविल ड्रेस में तैनात होंगे पुलिसवाले, तीसरी आंख से भी निगरानी