सीतामढ़ीः बिहार के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति भयावह हो चुकी है. इसी बीच सीतामढ़ी से बाढ़ का एक विनाशकारी मंजर सामने आया है. जहां बाढ़ के पानी में रीस रही एक तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई. राहत की बात ये है कि इस में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. घटना शहर के रामपदार्थ नगर की है.
देखने के लिए उमड़ पड़ी भीड़
सीतामढ़ी शहर के बीचो बीच गुजरने वाली लखनदेई नदी में आई भीषण बाढ़ के कारण आज एक तीन मंजिल इमारत ध्वस्त होकर नदी में गिर गई. बताया जाता है कि यह मकान शंभु झा का था. जो नदी के किनारे बना हुआ था. मकान को गिरता देखने के लिए वहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ये मंजर देखकर वहां मौजूद लोग काफी चिंचित हो गए.
भरभरा कर गिरी 3 मंजिला इमारत अतिक्रमित भूमि पर बना था मकान
इस संबंध में पूछे जाने पर डीएम रंजीत कुमार सिंह ने बताया की ध्वस्त मकान नदी किनारे अतिक्रमित भूमि पर बनाया गया था. जो पानी के तेज बहाव के कारण गिरकर ध्वस्त हो गया है. इस घटना में कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई है.
कई जिलों में स्थिति नाजुक
मालूम हो कि नेपाल के तराई इलाके और उत्तर बिहार में बारिश के कारण राज्य के विभिन्न जिलों में बाढ़ का संकट काफी गहरा गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 12 जिलों के 78 प्रखंडों के 555 पंचायतों में बाढ़ से हालात गंभीर हो चुके हैं, जिससे 25 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित है. बाढ़ के कारण लोगों में काफी दहशत का माहौल है.