सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी (crime in Sitamarhi) में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पारिवारिक विवाद को लेकर दो सहोदर भाईयों में झगड़ा हो गया. जिसके बाद एक भाई ने दूसरे भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतक की पहचान जितेंद्र ठाकुर के रूप में हुई है. घटना मेहसौल ओपी क्षेत्र के सुंदरनगर की है. इलाके में इस घटना के बाद लोगों में भय का माहौल है.
ये भी पढ़ें-भाई ने भाई को प्राइवेट पार्ट दबाकर उतारा मौत के घाट, कारण जान हो जाएंगे हैरान
पारिवारिक कलह ने ली युवक की जान:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मेहसौल ओपी क्षेत्र के सुंदरनगर इलाके में दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद (land dispute in sitamarhi) चल रहा था. जिसके बाद दोनों भाईयों का विवाद देखते ही देखते इतना भयावह हो गया कि एक भाई ने अपने दूसरे भाई जितेंद्र ठाकुर की धारदार हथियार से हत्या कर दी. युवक की हत्या के बाद इलाके में सैंकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई है. वहीं मेहसौल थाना की पुलिस सूचना के बाद मौके पहुंच गई है.