बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: पोखर में नहाने गये भाई-बहन की डूबने से मौत, परिवार में मातम - मुखिया दिनेश प्रसाद

सीतामढ़ी में दो भाई-बहन पोखर में नहाने गए थे. इसी दौरान बहन डूबने लगी. यह देख भाई उसे बचाने के लिए पोखर में उतर गया.

पोखर में डूबकर भाई-बहन की मौत
पोखर में डूबकर भाई-बहन की मौत

By

Published : Mar 27, 2020, 7:19 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के कठौर गांव में शुक्रवार को करीब एक पोखर में भाई-बहन डूबने से मौत हो गई. परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पता भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद स परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डूबने से भाई-बहन की मौत
घटना के बताया जा रहा है कि दोनों भाई-बहन गांव के एक पोखर में नहाने गए थे.इसी दौरान बहन डूबने लगी तो भाई भी उसे बचाने गया. पानी के बहाव की वजह से दोनों की डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को पोखर से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में लाया गया.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
पीएचसी में चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पीएचसी में थाना अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद और मुखिया दिनेश प्रसाद यादव पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. थाना अध्यक्ष ने शव की कागजी प्रक्रिया कर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details