बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में अपहृत बच्चे का शव बरामद, स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

मटियार कला पंचायत के मटियार गांव वार्ड नंबर 5 निवासी प्रेम कुमार के 8 वर्षीय पुत्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Sitamarhi
Sitamarhi

By

Published : Jan 17, 2021, 8:35 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में इन दिनों लगातार अपराधी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हैं. वहीं, जिला पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. लेकिन इधर सहियारा थाना क्षेत्र के मटियार कला पंचायत के मटियार गांव वार्ड नंबर 5 निवासी प्रेम कुमार के 8 वर्षीय पुत्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

'7 दिन पूर्व किया गया था अपहरण'
मामले को लेकर 7 दिन पूर्व है अपहरण की आशंका जताते हुए प्रेम कुमार ने एक लिखित आवेदन सहियारा थाने को दी थी. स्थानीय पुलिस ने जांच की बात कहते हुए अपने पल्ले को झाड़ लिया था. इधर रविवार को धुमा टोला निजामुद्दीन के पास वाली पोखर से प्रेम कुमार के 8 वर्षीय पुत्र निश्चित कुमार का शव मिला. शव मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने एनएच-77 सिंगरहिया को जाम कर जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. वहीं, स्थानीय पुलिस के द्वारा घंटों मशक्कत करने के बाद भी जाम समाप्त नहीं हुआ.

पुलिस ने मामले में दो लोगों को किया गिरफ्तार
इधर घटना की जानकारी मिलते हैं एसडीपीओ सदर रामाकांत उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें:CM के राजभवन पहुंचने पर मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज, भवन निर्माण के कार्यक्रम में शामिल हुए नीतीश

वहीं, इस मामले को लेकर निजामुद्दीन निवासी वसंत महतो व गुड्डू महतो को पुलिस हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले को लेकर पूछे जाने पर एसडीपीओ सदर रामाकांत उपाध्याय ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. अपहरण की घटना में जो शामिल होंगे, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details