बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi News: 48 घंटे बाद बरामद हुआ झीम नदी में डूबे भाई-बहन का शव - बिहार न्यूज

सीतामढ़ी (Sitamarhi) में झीम नदी (Jhim River) में मंगलवार को दो बच्चे डूब गए थे. दोनाें का शव 48 घंटे बाद बरामद किया गया. दोनों भाई बहन थे. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Jul 9, 2021, 11:11 AM IST

सीतामढ़ी:सीतामढ़ी जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण जहां बाढ़ (Flood in Bihar) की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इधर, सोनबरसा थाना (Sonbarsa Police Station) क्षेत्र में मंगलवार को झीम नदी (Jhim River) में दो मासूम डूब गये था. दोनों का शव 48 घंटे बाद बरामद किया गया. दोनों शवों की पहचान पुरन्दाहा राजबाड़ा पश्चिम पंचायत के हरिहर पुर गांव निवासी केदार महतो के पुत्र और पुत्री के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी: उफनती बागमती में 4 बच्चे डूबे, नहाने के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक हरिहरपुर गांव निवासी केदार महतो का पुत्र और पुत्री झीम नदी में डूब गये थे. दोनों के डूबने के बाद शवों को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गयी. एसडीआरएफ ने शवों को खोजने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली.

ये भी पढ़ें:Sitamarhi Crime News: आटा चक्की में धारदार हथियार से युवक की हत्या

इधर, घटना के 48 घंटे बाद सिंहवाहिनी पंचायत के करहरबा गांव के समीप झीम नदी पर बने पुल के पास से दोनों मासूमों का शव बरामद किया गया. शव बरामद होने की सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पहुंचे.

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी में दीवार गिरने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पसरा मातम

शव बरामद होने की सूचना मिलने के बाद बीडीओ ओम प्रकाश, सीओ अशोक कुमार और सोनबरसा थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा सशत्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details