सीतामढ़ी: जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के रुन्नीसैदपुर दक्षिणी पंचायत के रकसिया घाट के पास शनिवार को बागमती की उपधारा में नदी पार करने के दौरान नाव पलट गई. जिसमें 36 वर्षीय एक व्यक्ति लापता हो गया है. लापता व्यक्ति की पहचान मोहम्मद अनवारूल के रूप में की गई है. फिलहाल तेजी के साथ खोज अभियान जारी है.
सीतामढ़ी: बागमती नदी में पलटी नाव, एक लापता - सीतामढ़ी में पलटी नाव
सीतामढ़ी में शनिवार को बागमती नदी में नाव पलट गई. इस दौरान एक व्यक्ति लापता हो गया है. जिसकी खोज की जा रही है.
![सीतामढ़ी: बागमती नदी में पलटी नाव, एक लापता sitamarhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:22:10:1593255130-bh-sit-boat-accident-7206769-27062020161050-2706f-1593254450-632.jpg)
नाव पर 7 लोग थे सवार
एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर लापता अनवारुल की खोज कर रहे हैं. वहीं स्थानीय बीडीओ, थाना अध्यक्ष और अंचलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर लापता अनवारुल की तलाश करवाने में जुटे हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का बताना है कि नदी पार करने के लिए नाव पर 7 लोग सवार थे. इसी दौरान अचानक नाव नदी में डूब गई.
नाव को किया गया ट्रेस
नाव पर सवार अन्य 6 लोगों ने तैर कर किसी तरह अपनी जान बचा ली. लेकिन अनवारुल का अब तक पता नहीं चल पाया है. जिसकी खोज की जा रही है. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी डीपी सिंह, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी धनंजय कुमार सहित प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है. इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. नाव को भी ट्रेस कर लिया गया है. डीएम स्वयं पूरी घटना पर नजर बनाई हुई हैं.