सीतामढ़ी में चन्द्रशेखर को काला झंडा दिखाया सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री चंद्रेशेखर का जोरदार विरोध किया. दरअसल शिक्षा मंत्री बुधवार को सीतामढ़ी में एक निजी कार्यक्रम में शहर के गोयंका कॉलेज पहुंचे थे. जहां भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उनको काला झंडा दिखाया और जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें:Bihar News : 'रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड'.. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का विवादित बयान
पुलिस हिरासत में दो कार्यकर्ता: इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रामचरितमानस के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर शिक्षा मंत्री का विरोध किया है. चंद्रशेखर जैसे ही शहर में कार्यक्रम के सिलसिले में पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने उनको काला झंडा दिखाना शुरू कर दिया. हालांकि मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. इस मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने भाजपा जिला युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रिंस तिवारी और भाजपा के नवीन कुशवाहा को मौके पर गिरफ्तार किया.
भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गिरफ्तार: इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रिंस कुमार तिवारी ने कहा कि शिक्षा मंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. लगातार उनके द्वारा हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया जाता है. इसी को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काला झंडा दिखाया है.
रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री ने क्या बोला था?: दरअसल, हिंदी दिवस पर बिहार हिंदी ग्रंथ अकादमी के कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस की तुलना पोटैशियम साइनाइड से कर दी थी. उन्होंने कहा, 'रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड है. जब तक यह रहेगा, तब तक हमलोग इसका विरोध करते रहेंगे.' इसके साथ ही उन्होंने अरण्य कांड की चौपाई दोहराते हुए उस पर सवाल उठाया था.