सीतामढ़ी: बीएमसी द्वारा कंगना राणावत का ऑफिस तोड़े जाने को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. बिहार में भी इसे लेकर जमकर महाराष्ट्र सरकार की निंदा कि जा रही है. इसी कड़ी में बिहार भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चुनचुन सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के मेहसौल चौक पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है.
संविधान के विपरीत काम कर रही है महाराष्ट्र सरकार
मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चुनचुन सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार संविधान को ताक पर रखकर काम कर रही है. चुनचुन ने कहा कि बीएमसी को कंगना रनौत के द्वारा किए गए अतिक्रमण के भाग को तोड़ना था ना कि उनके ऑफिस में रखे सामान को तोड़ना था. उन्होंने कहा कि बीएमसी ने महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर कंगना रनौत के ऑफिस को तोड़ है. जबकि कोर्ट ने उस पर फिलहाल रोक लगाई थी. वहीं, महाराष्ट्र सरकार द्वारा दाऊद इब्राहिम के घर को कोर्ट के आदेश के बावजूद अभी तक नहीं तोड़ा गया है.