बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाजपा युवा मोर्चा का प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित, जीवेश मिश्रा ने कहा- युवा देश के भविष्य - श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा

सीतामढ़ी के द्वारिका पैलेस में भाजपा युवा मोर्चा का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. हमारी पार्टी में युवा मोर्चा सबसे शक्तिशाली और सक्रिय रूप से संगठन के दायित्व का निर्वहन करता है.

BJP Yuva Morcha Training Workshop
भाजपा युवा मोर्चा का प्रशिक्षण कार्यशाला

By

Published : Apr 4, 2021, 8:02 PM IST

सीतामढ़ी: शहर के द्वारिका पैलेस में भाजपा युवा मोर्चा का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह ने की.

भाजपा युवा मोर्चा के प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल हुए लोग.

यह भी पढ़ें-मधुबनी नरसंहार: सुशील मोदी ने कहा- कोई अपराधी नहीं बचेगा, तेजस्वी पटना में बैठकर कर रहे बयानबाजी

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए वंदे मातरम् गीत के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह, बथनाहा विधायक अनिल कुमार राम, रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद, परिहार विधायक गायत्री देवी, पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व विधायक राम नरेश यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह और युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रणवीर आनंद राहुल मौजूद रहे.

देखें वीडियो

देश के भविष्य हैं युवा
मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा, "भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. हमारी पार्टी में युवा मोर्चा सबसे शक्तिशाली और सक्रिय रूप से संगठन के दायित्व का निर्वहन करता है. इनके बौद्धिक विकास को लेकर समय-समय पर इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन किया जाता है. युवा राष्ट्र के भविष्य हैं."

यह भी पढ़ें-संजय जायसवाल का दावा- बंगाल में ममता हार रहीं चुनाव, 200 से अधिक सीटें जीतेगी भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details