सीतामढ़ी:जिले के रीगा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद का लगातार क्षेत्र के आम मतदाता विरोध कर रहे हैं. इधर रविवार को मतदाताओं के द्वारा भाजपा प्रत्याशी का विरोध करते हुए बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
डिप्टी सीएम का मतदाताओं ने किया पुतला दहन
मौके पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी का रीगा विधानसभा के सुप्पी प्रखंड के ससौला गांव में पुतला दहन किया गया. मतदाताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि डिप्टी सीएम के द्वारा लगातार अपने चहेते प्रत्याशियों को उम्मीदवार बनाया जाता रहा है और उन उम्मीदवारों के द्वारा जीत के जाने के बाद भी विकास के कार्य नहीं किए जाते हैं. मतदाताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोतीलाल प्रसाद पूर्व में भी लगातार 5 वर्षों तक विधायक रहे, लेकिन उन्होंने क्षेत्र में कोई भी विकास का कार्य नहीं किया.
भाजपा प्रत्याशी का किया गया विरोध. डिप्टी सीएम के आवास के समीप विरोध प्रदर्शन
मौके पर स्थानीय अशोक कुमार ने कहा कि 2010 से 2015 तक मोदी लालू प्रसाद ने अपने कार्यकाल में रीगा विधानसभा क्षेत्र में कोई भी विकास का कार्य नहीं किया. साथ ही विधायक के द्वारा आम लोगों से दूरी बनाकर रखी गई. आपको बता दें कि मोतीलाल प्रसाद के भाजपा से प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में रीगा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी के पटना स्थित आवास पर भी विरोध प्रदर्शन किया था.
नए चेहरे को बनाया जाए प्रत्याशी
भाजपा कार्यकर्ता भी लगातार विधानसभा क्षेत्र में मोतीलाल प्रसाद का विरोध कर रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ता दिनेश कुमार ने बताया कि डिप्टी सीएम की कृपा से ही मोतीलाल प्रसाद को रीवा से भाजपा उम्मीदवार बनाया गया. पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं बदला तो वह प्रत्याशी का विरोध करते हुए उन्हें अपना मत नहीं देंगे. दिनेश का कहना है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा युवा और नए चेहरे को प्रत्याशी बनाना चाहिए, जिससे कि क्षेत्र का विकास हो.