बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः BJP विधायक पवन जायसवाल की बहन मुसाचक पंचायत से चुनाव हारी, दीनबंधु प्रसाद जीते - मुसाचक पंचायत

सीतामढ़ी में भाजपा विधायक की बहन मुखिया पद से चुनाव हार गई हैं. वे बैरगनिया मुसाचक पंचायत से चुनाव लड़ रही थीं. उन्हें मात्र 52 वोट मिले. जानकारी दें कि ‌3 प्रखंडों में अभी तक हुए नतीजे में 90% नए चेहरे की एंट्री हुई है.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Nov 17, 2021, 3:30 PM IST

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में हुए सातवें चरण के मतदान (7th Phase Counting) के बाद बुधवार को मतगणना की प्रक्रिया चल रही है. 90% निवर्तमान मुखिया चुनाव हार चुके हैं. इधर भाजपा विधायक की बहन भी चुनाव हार गई हैं. मोतिहारी के ढाका विधानसभा से भाजपा विधायक पवन जायसवाल की बहन जिले के बैरगनिया प्रखंड के मुसाचक पंचायत से चुनाव हार गईं हैं.

ये भी पढ़ें-क्या है OCR तकनीक जिसका काउंटिंग में इस्तेमाल कर रहा निर्वाचन आयोग, इस पर क्यों बढ़ रहा भरोसा?

बैरगनिया मुसाचक पंचायत से मुखिया पद पर दीनबन्धु प्रसाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विजय प्रसाद को 76 मतों से हराया. वहीं बीजेपी विधायक पवन जायसवाल की बहन सुधा देवी को सिर्फ 52 मत मिले. भाजपा विधायक की बहन पंचायत चुनाव में बुरी तरीके से हार हुई है.

देखें वीडियो

बैरगनिया प्रखंड से नए प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है, जिनमें कपचटकी यदु से मुखिया पद पर अजित कुमार, बेलगंज से मुखिया पद पर सोमू झा व नन्दबारा से पूर्व जिला पार्षद राजकिशोर सिंह की मां शारदा देवी मुखिया पद पर निर्वाचित हुई हैं. पंचायत समिति सदस्य पद पर पचटकी यदु से बजरंग दल के नेता स्वर्गीय राकेश झा की मां विभा देवी निर्वाचित हुईं हैं.

मतगणना को लेकर जिला मुख्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परसौनी प्रखंड, सुरसंड प्रखंड और बैरगनिया प्रखंड में सुबह 8 बजे से मतगणना चल रही है. एमपी हाई स्कूल और गोसाईपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में वोटों की गिनती हो रही है.

ये भी पढ़ें-प्रशासन के सख्त निर्देश- 'शराब बांटने वाले प्रत्याशियों पर होगी कड़ी कार्रवाई'

ABOUT THE AUTHOR

...view details