रामसूरत राय, बीजेपी विधायक सीतामढ़ीःबिहार के सीतामढ़ीमेंनौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी को पार्टी के लोग ही पप्पू समझते हैं तो उनको पप्पू और लप्पू कुछ भी कहा जा सकता है. दरअसल रामसूरत राय ने ये जवाब आरजेडी सांसद मनोज झा द्वारा सम्राट चौधरी के बयान पर की गई अपत्ति पर दिया गया है. मनोज झा ने सम्राट चौधरी के राहुल गांधी की दाढ़ी वाले बयान पर अपत्ति जाहिर करते हुए कहा था कि देश में जो भी दाढ़ी रखते हैं, वह आतंकी ही हैं क्या? इसी के जवाब में रामसूरत राय ने राहुल गांधी को अब लप्पू कह दिया.
ये भी पढ़ेंःBihar Politics: 'ओसामा की तरह दाढ़ी बढ़ाकर PM बनना चाहते हैं राहुल गांधी', बिहार BJP अध्यक्ष का विवादित बयान
बीजोपी विधायक ने सम्राट चौधरी का किया बचावः दरअसल, रामसूरत राय से प्रेस कान्फ्रेस के दौरान पूछा गया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी की दाढ़ी को लेकर विवादित बयान दिया है और राजद प्रवक्ता मनोज झा ने इस पर अपत्ति जताई है. उस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा देश में सभी दाढ़ी रखने वाले को आतंकी नहीं बताया गया है. सिर्फ राहुल गांधी को कहा है, क्योंकि वो दाढ़ी रखकर लादेन की तरह देखने में लग रहे हैं. राहुल गांधी को पार्टी के लोग पप्पू समझते हैं तो उनको पप्पू लप्पू कुछ भी कहा जा सकता है.
"दाढ़ी तो देश में सभी रखते हैं. लोग परिकल्पना करते हैं कि किसका चेहरा किस्से मिलता है, तो राहुल गांधी का चेहरा लादेन की तरह देखने में लग रहा था तो उन्होंने (सम्राट चौधरी) अपनी बात रखी. वैसे राहुल गांधी अक्सर अपना हुलिया बदलते रहते हैं. भाजपा के कोई भी नेता या कार्यकर्ता पूरे सबूत के साथ किसी के बारे में बोलते हैं"-रामसूरत राय, विधायक, बीजेपी
9 साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजनः दरअसल, बीजोपी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है और उसको लेकर बीजेपी के द्वारा 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम हर जिले में आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सीतामढ़ी भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई थी. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने किया. वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री सह जिला प्रभारी रामसूरत राय उपस्थित थे. जिनके द्वारा उपस्थिति भाजपा कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए कार्यों का बखान किया गया. मौके पर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी आग्नेय कुमार, आईटी सेल प्रभारी उमेश गिरी, रमन श्रीवास्तव समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.