बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी पहुंचे BJP नेता शाहनवाज हुसैन, कहा- महागठबंधन को सबक सिखाएगी जनता - शाहनवाज हुसैन जनसंवाद कार्यक्रम

सीतामढ़ी में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में जनता महागठबंधन को सबक सिखाएगी.

sitamarhi
पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन

By

Published : Sep 17, 2020, 9:27 PM IST

सीतामढ़ी: गुरुवार को अल्पसंख्यकों को संबोधित करने को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन पहुंचे. जहां भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर जिस तरह से विकास हो रहा है, उसी तरह सीतामढ़ी में भी मां जानकी जन्मभूमि और स्थली का विकास किया जाएगा.

सुशांत सिंह को मिलेगा न्याय

भाजपा नेता ने कहा कि सीता के बिना राम अधूरे हैं. भाजपा अपने सहयोगियों के साथ ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी. अन्य विपक्षी पार्टियों की तरह भाजपा अवसरवादी पार्टी नहीं है. उन्होंने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय जरूर मिलेगा.

जनता करेगी फैसला
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सीबीआई जांच करवाई है. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एनडीए चुनावी मुद्दा नहीं बनाएगी. बिहार की जनता स्वयं इसका फैसला करेगी. सुशांत सिंह राजपूत बिहारियों के दिल में रहते हैं.

मुख्यमंत्री ने किया विकास
निवर्तमान विधान पार्षद और पूर्व मंत्री देवेश चंद्र ठाकुर ने जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा में जनता महागठबंधन को सबक सिखाएगी एनडीए के साथ मिलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो विकास का काम किया है, उसे जनता जानती है और आगामी विधानसभा में जनता एनडीए का साथ देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details