बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शाहनवाज हुसैन का तंज - 'लालटेन से प्रदूषण फैलता है, बिहार में बनेगी NDA की सरकार' - शाहनवाज हुसैन का जनसंवाद

सीतामढ़ी में भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन जनसंवाद में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि बिहार में इस बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी.

sitamarhi
पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन

By

Published : Sep 17, 2020, 6:07 PM IST

सीतामढ़ी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस और बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. गुरुवार को शहर के बागवान होटल में उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधि और अन्य लोगों को संबोधित किया.

देश में हुआ विकास
अपने संबोधन में भाजपा नेता ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय पार्टी है और इसमें सबसे अधिक बड़े नेता शामिल हैं. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में काफी विकास हुआ है. इसका नतीजा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी अगले कई वर्षों तक देश के प्रधानमंत्री बने रहेंगे.

कार्यक्रम में उपस्थित नेता

सोशल डिस्टेंस का अनुपालन
जनसंवाद को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच बिहार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. इसलिए सभी को सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए पूरी सुरक्षा और सतर्कता के साथ चुनाव में अपनी भागीदारी देनी है.

उन्होंने राजद पर बयान देते हुए कहा कि लालटेन से प्रदूषण फैलता है. इसलिए अब लालटेन का जमाना नहीं है. हर घर तक बिजली पहुंच चुकी है. इसके बावजूद लालटेन थामे नेता उलूल-जलूल बयान देते देखे जा रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.


एनडीए की बनेगी सरकार
जनसंवाद में शामिल भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने बताया कि बिहार में एनडीए की सरकार है. जदयू और भाजपा ने मिलकर बिहार में हर क्षेत्रों में विकास किया है. इसलिए इस बार जनता पुनः एनडीए को अपना समर्थन देगी और फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. महागठबंधन के उम्मीदवारों को हार का मुंह देखना होगा. एनडीए के सामने विपक्ष दूर-दूर तक दिखाई नहीं देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details