बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: प्रत्याशी मिथिलेश प्रसाद के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली - BJP holds bike rally

बिहार विधानसभा 2020 के चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बाइक रैली निकाली. इस दौरान भाजपा नेताओं ने भाजपा प्रत्याशियों की जीत का दावा किया.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Nov 1, 2020, 5:21 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार में पहले चरण का मतदान हो चुका है. रविवार को बिहार विधानसभा 2020 के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन रहा. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बाइक रैली निकाली. जिसमें हजारों की संख्या में बाइक सवार भाजपा समर्थक और कार्यकर्ताओं शामिल रहे. कार्यकर्ताओं ने एनडीए के प्रत्याशी के जीत का भी दावा किया.

भाजपा समर्थक और कार्यकर्ताओं ने सीतामढ़ी से भाजपा प्रत्याशी डॉ. मिथिलेश प्रसाद के समर्थन में बाइक रैली निकाली. रैली मैं शामिल समर्थक और कार्यकर्ताओं ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर एनडीए जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद का नारा लगाए. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा कार्यकर्ताओं की रैली को देखने के लिए भारी संख्या में लोग अपने-अपने घरों की छत और बालकनी में नजर आए.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जीत का दावा
मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी डॉ. मिथिलेश प्रसाद के जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार भी बिहार में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक तरफ जनता को जंगलराज और दूसरी तरफ विकास को चुनना है. जनता विकास को ही सुनेगी और एनडीए को वोट देकर फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details