बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी : BJP जिला कार्यसमिति की बैठक, पार्टी की मजबूती पर चर्चा

सीतामढ़ी में बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में सांसद हरीश द्विवेदी ने संगठन की मजबूती के लिए अपने विचार व्यक्त किए. इस दौरान सभी मंडलों में मंडल कार्यसमिति गठन करने की योजना बनाई.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Jan 9, 2021, 8:06 PM IST

सीतामढ़ी:जिले के जोन गौशाला के सभागार में शुक्रवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और सांसद हरीश द्विवेदी ने संगठन की मजबूती के लिए अपने विचार व्यक्त किए.

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश हुआ सशक्त
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त और मजबूत हुआ है. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मार्ग राम जानकी पथ का विकास और जानकी जन्मभूमि को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीता माता के बिना प्रभु श्री राम अधूरे हैं. साथ ही सभी मंडलों में मंडल कार्यसमिति गठन करने की योजना बनाई गई.

पंचायत चुनाव में भागीदारी पर दिया जोर
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण तीर्थ क्षेत्र में आर्थिक सहयोग करने के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से निवेदन किया गया और पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओं की भागीदारी पर बल दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ शंभू ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

पार्टी को मजबूत बनाना लक्ष्य
सीतामढ़ी जिले की आठ विधानसभा में से चार सीट बीजेपी ने जीती और दो सीट जदयू ने जीती है. निश्चित ही यह कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है और यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है. भारतीय जनता पार्टी बिहार में काफी सशक्त और मजबूत हुई है. पार्टी को प्रशिक्षण के माध्यम से और मजबूत बनाना है.

जिला कार्यसमिति में परिहार के विधायक गायत्री देवी सीतामढ़ी के विधायक डॉ. मिथिलेश कुमार, रीगा के विधायक मोतीलाल प्रसाद, परिहार के पूर्व विधायक राम नरेश यादव, बथनाहा के विधायक इंजीनियर अनिल कुमार राम और मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details