ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल प्रसाद का हो रहा है विरोध, मतदाताओं ने फूंका पुतला - मतदाताओं ने फूंका पुतला

सीतामढ़ी के रीगा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी का जमकर विरोध हो रहा है. इसी बीच बैरगनिया में भाजपा प्रत्याशी का मतदाताओं ने पुतला दहन कर नारेबाजी भी की. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व से युवा उम्मीदवार देने की की मांग.

etv bharat
मतदाताओं ने फूंका पुतला.
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 12:38 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के रीगा से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद का लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान मतदाता विरोध कर रहे हैं. मतदाताओं का कहना है कि पूर्व विधायक के 5 वर्ष के कार्यकाल में भी क्षेत्र में विकास को लेकर कोई भी कार्य नहीं कराया गया. विधायक का विरोध उनके अपने ही पार्टी के कार्यकर्ता और नेता कर रहे हैं.

भाजपा से युवा और नए चेहरे की मांग
रीगा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता और नेता प्रदेश नेतृत्व से युवा और नए चेहरे की मांग कर रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि वह पूर्व विधायक मोतीलाल के साथ क्षेत्र भ्रमण को लेकर जिस जिस मतदाता के यहां जाते हैं. पूर्व विधायक को देखते ही मतदाता अपने घर के दरवाजे को बंद कर लेते हैं. पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद का लगातार रीगा विधानसभा क्षेत्र में विरोध हो रहा है. वहीं बैरगनिया में मतदाताओं ने भाजपा के पूर्व विधायक का पुतला दहन कर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

पूर्व विधायक का लोगों ने किया पुतला दहन
बैरगनिया के मतदाताओं ने पूर्व विधायक का विरोध करते हुए पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद का पुतला दहन किया और भाजपा के खिलाफ भी नारेबाजी की. स्थानीय मतदाताओं की भी मांग है कि पूर्व विधायक की जगह कोई नया युवा चेहरा लाया जाए ताकि वह चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र का विकास करें. पूर्व विधायक के खिलाफ लगातार सोशल मीडिया पर भी पुतला दहन का वीडियो वायरल किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details