सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में सड़क हादसा (Road Accident In Sitamarhi) हुआ है. जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो परसौनी थाना क्षेत्र के धोधनी विशुनपुर स्थित ढांगर मोड़ पास यह सड़क हादसा हुआ. खाद्य निगम की अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार एक युवक, एक महिला व एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरन एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Sitamarhi Road Accident: सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक, एक ही परिवार के सात लोगों की हुई थी मौत
घायल महिला एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर:घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आनन फानन में सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. जबकि महिला की स्थिति को गंभीर बनी हुई है. चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है. जहां स्थित नाजुक बनी हुई है. वहीं बच्चे इलाज सीतामढ़ी सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान मदनपुर पंचायत स्व राम हृदय भगत के पुत्र 30 वर्षीय गोपाल भगत के रूप जबकि घायल मृतक की पत्नी रागनी देवी व 5 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है.
21 मई को छोटे भाई की होने वाली थी शादी:गोपाल भगत के छोटे भाई सुबोध भगत की शादी 21 मई को था, जबकि पूजा मटकोर 19 को था. इसको लेकर गोपाल जोरशोर से तैयारी में जुटे थे. बाइक से अपनी पत्नी व बेटे के साथ परसौनी बाजार करने जा रहे थे. तभी एफसीआई की अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ गए. मृतक के मां शैल देवी बार-बार मेरा बेटा मेरा शादी का कपड़ा लेकर आएगा और बारात जाएगा ये कह कर बेहोश हो जा रही थी. मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस छानबीन कर रही है. ट्रक चालक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
चालक ट्रक छोड़ फरार:घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया है. टक्कर इतना जोरदार था कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए. वहीं ट्रक बिजली पोल को टक्कर मारते हुए भूसे से रखे घर में टक्कर मार दी. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. मौके पर थानाध्यक्ष शंभू नाथ सिंह दल बल के साथ पहुचे. जहां ट्रक व मोटरसाइकिल को कब्जे ले लिया.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है.
1 साल पूर्व कैंसर से पिता की हो चुकी है मौत:गोपाल भगत के पिता स्व राम हृदय भगत का निधन 1 वर्ष पूर्व कैंसर के कारण हो गया था. गोपाल भगत दो भाइयों में सबसे बड़ा भाई था. घर-परिवार में इकलौता कमाऊ व्यक्ति था. वे दिल्ली स्थित लोहा फैक्टरी में काम करके पूरे परिवार का भरण पोषण करता था. छोटे भाई सुबोध भगत के शादी शामिल होने एक सप्ताह पूर्व घर आया था.