बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत, नाराज लोगों ने सड़क किया जाम

सीतामढ़ी में सड़क हादसे (Road Accident In Sitamarhi) में बाइक सवार की मौत हो गई. सड़क दुर्घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने रोड को जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

By

Published : Oct 15, 2022, 8:34 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही बाइक सवार की मौत (Bike Rider Die In Road Accident In Sitamarhi) हो गई. जिला मुख्यालय से शहर को जोड़ने वाली डुमरा पुनौरा सड़क पर एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही जान चली गई. दुर्घटना पुनौरा थाना क्षेत्र के गौशाला-डुमरा मुख्य पथ के मधुबन पुस्तकालय के नजदीक की है. मृतक की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर गांव निवासी स्व. मुरारी सिंह के 32 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-बेतिया में ट्रक और ऑटो की टक्कर में 3 की मौत, 2 की हालत नाजुक, PMCH रेफर

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत :सड़क हादसे के बाद भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने दबोचा लिया. सड़क दुर्घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. लोगों ने ट्रक समेत चालक को बंधक बना लिया था. गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य पथ गौशाला-डुमरा पर बांस-बल्ला लगाकर करीब तीन घंटे तक जाम रखा. घटना की सूचना पर एसडीओ राकेश कुमार, पुनौरा थानाध्यक्ष इंतेयाज अहमद और डुमरा थानाध्यक्ष जयमेजय राय समेत काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. जहां काफी मशक्त के बाद आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. एसडीओ के द्वारा सरकारी प्रावधान के तहत पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए देने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और जाम हटाया गया.

नाराज लोगों ने सड़क किया जाम :मिली जानकारी के अनुसार सुजीत कुमार अपने बाइक से मुख्यालय डुमरा जमीन के सर्वे को लेकर जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. ट्रक चालक रामसागर सिंह भी रीगा थाना क्षेत्र के हरीहरपुर गांव के एकबाल सिंह का पुत्र है. बताया जा रहा है कि मृतक सुजीत कि दो वर्ष पहले शादी हुई थी. और एक साल का एक पुत्र भी है. पुलिस शव को पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में पुनौरा थानाध्यक्ष ने कहा कि- 'आरोपी ट्रक और चालक को पकड़कर थाने में रखा गया है. परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details