सीतामढ़ी: जिले में मानव श्रृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी है. कार्यक्रम के आयोजन से एक दिन पहले लोगों को जागरूक करने के लिए जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया.
मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर निकाली गई बाइक रैली, DM ने लोगों से की जुड़ने की अपील
जिले में 19 जनवरी को 574 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी, जिसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस कार्यक्रम के तहत नेपाल सीमा से लेकर जिला मुख्यालय तक हाथ से हाथ मिलाने की रूप रेखा बनाई गई है.
मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील
जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि मानव श्रृंखला में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लें. इसे लेकर लोगों को जागरूक किया गया. इसके अलावा डुमरा हवाई अड्डा मैदान में मदरसा के छात्र-छात्रओं ने कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें डीएम ने सभी को मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की. इसके साथ ही इस मौके पर शाम के समय मशाल जुलूस निकाला गया.
मानव श्रृंखला की तैयारी
बता दें कि जिले में 19 जनवरी को 574 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी, जिसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस कार्यक्रम के तहत नेपाल सीमा से लेकर जिला मुख्यालय तक हाथ से हाथ मिलाने की रूप रेखा बनाई गई है. इस अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. साथ ही इमरजेंसी सेवा को भी जारी रखने का आदेश दिया गया है.