बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बचपन बचाओ आंदोलन को लेकर सीतामढ़ी में बाइक और साइकिल रैली

बिहार के सीतीमढ़ी में बाल तस्करी रोकने और लोगों को जागरुक करने के लिए रैली निकाली गयी. रैली के दौरान भारी संख्या में बच्चे मौजूद रहे.

बचपन बचाओ आंदोलन रैली
बचपन बचाओ आंदोलन रैली

By

Published : Dec 14, 2020, 4:06 PM IST

सीतामढ़ीः जिला मुख्यालय के हवाई अड्डा मैदान से बचपन बचाओ आंदोलन को लेकर रैली निकली गई. इस रैली के माध्यम से लोगों को बाल तस्करी रोकने को लेकर जागरुक किया गया. बचपन बचाओ आंदोलन के तहत हवाई अड्डा मैदान से बाइक और साइकिल रैली निकाली गई.

बाल तस्करी रोकने को लेकर चलाया जा रहा अभियान

जिले में बाल तस्करी पर रोक लगाया जा सके और इसके प्रति लोगों को जागरुक किया जा सके, इसको ध्यान में रखते हुए बचपन बचाओ रैली का आयोजन हुआ. बचपन बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता मुकुल चौधरी ने कहा कि बाल तस्करी को रोकने को लेकर डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं. थानाध्यक्ष बाल तस्करी में शामिल लोगों पर लगातार कार्रवाई भी कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट
निकाली गयी 'बचपन बचाओ' रैली

रैली के दौरान के कार्यकर्ता मुकुल चौधरी ने कहा कि जिले में पहली बार बचपन बचाओ आंदोलन के तहत बाल तस्करी को रोकने को लेकर सीतामढ़ी जिले में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. हमारी कोशिश है कि जिले में बाल तस्करी कहीं भी न होने पाए. इसके लिए हम सभी को जागरूक कर रहे हैं. यह अभियान लगातार जिले में चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details