बैकफुट पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सीतामढ़ी:बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर रामचरितमानस को लेकर दिए गए अपने विवादित बयानों से अब पलटी मार गए हैं. हाल ही में हिंदी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड है, जब तक यह रहेगा तब तक विरोध करते रहेंगे. बुधवार को सीतामढ़ी में शिक्षा मंत्री से जब इस बयान को लेकर सवाल किया गया तो वे बैकफुट पर आ गए.
पढ़ें- Bihar News : 'रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड'.. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का विवादित बयान
बैकफुट पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर:शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने ने कहा कि मैं कब ईश्वर के खिलाफ हो गया? मैं कब भगवान के खिलाफ हो गया? मेरे दिए बयान में दिखा दीजिए कि मैं भगवान और ईश्वर के खिलाफ हूं. मुझे बता दीजिए मैं आपको चुनौती देता हूं. मीडिया द्वारा साइनाइड को लेकर शिक्षा मंत्री से किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि "मेरी बात समझिए, मैं अगर कहीं भगवान और ईश्वर के खिलाफ बोला हूं तो विजुअल दिखा दीजिए. आप जो बात कह रहे हैं अगर मैंने कहा है कि ये बड़ी आपत्ति है. मेरी जीभ की कीमत दस करोड़ हो गई है."
"मोहन भागवत ने कई बार मेरे बातों के समर्थन किया है. पुराने शास्त्र में कुछ गलत चीज जोड़ा गया है, लेकिन मैं कह दिया तो मेरे जीभ की कीमत दस करोड़ हो गई. मैं यहां शिक्षा के मंदिर में आया हूं. मैं जो बोला हूं आप लोगों ने सुना है. शैक्षणिक वातावरण में शिक्षा का काम करने आया हूं. मुझे पता है पूरी मीडिया क्या चलाना चाहती है. कॉर्पोरेट घरानों के हाथ से बिकी हुई मीडिया क्या चलाना चाहती है, इसीलिए आपके पास कुछ बोलने से रहा."- चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार
70 हजार शिक्षकों का बहाली की स्वीकृति की सहमति:मंत्री चंद्रशेखर बुधवार देर शाम शहर के एसआरके गोयनका कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भाषण में कहा कि बिहार में दो-तीन माह में होने वाली करीब ढाई लाख शिक्षकों की बहाली विश्वस्तरीय कीर्तिमान होगा.माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के कमी को पूरा करने के लिए कैबिनेट में अलग से लगभग 70 हजार शिक्षकों का बहाली की स्वीकृति की सहमति हुई है.
'उच्चतर संस्थानों में हजारों शिक्षकों की बहाली':शिक्षामंत्री ने कहा कि थोड़ा सा धीरज रखिए उच्चतर संस्थानों में हजारों शिक्षकों की बहाली होनी है. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. इसलिए बेहतर शिक्षकों की बहाली जरूरी है. उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार मुख्यमंत्री के प्रयास से शोधार्थी छात्रों के आर्थिक कमी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना शुरू होने जा रही है. इसकी स्वीकृति उच्च शिक्षा परिषद की बैठक में मिल गई है.
रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी: दरअसल चंद्रशेकर लगातार रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी कर रहे हैं. पोटैशियम साइनाइड के बयान पर जेडीयू के साथ ही आरजेडी के नेता भी चंद्रशेखर के खिलाफ नजर आए. सभी ने नसीहत देते हुए कहा था कि किसी भी धर्म को लेकर विशेष टिप्पणी करने से बचना चाहिए. इन सबके बाद बुधवार को शिक्षा मंत्री अपने बयान से पलटी मारते नजर आए.