सीतामढ़ी/कटिहार: बिहार विधानसभा के आखिरी चरण का मतदान चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहा है. सीतामढ़ी जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों में और कटिहार की सात विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है.
सीतामढ़ी की 5 और कटिहार की 7 सीटों पर वोटिंग जारी, बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बिहार में तीसरे और आखिरी चरण के लिए 78 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सीतामढ़ी और कटिहार में भी मतदाताओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है. सीतामढ़ी की 5 विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श मतदान केंद्र पर बेहतर व्यवस्था की गई है. वहीं कटिहार जिले में कुल सात विधानसभा सीटों पर भी मतदान चल रहा है.
सीतामढ़ी में 5 विस सीटों पर मतदान
सीतामढ़ी की सभी विधानसभा क्षेत्रों में मॉडल बूथ बनाये गये हैं. जहां मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. मतदाताओं के साथ आने वाले छोटे बच्चों के लिए मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन के अनुपालन के लिए मेडिकल टीम की तैनाती की गई है. यहां के प्रबंध से मतदाता काफी खुश नजर आ रहे हैं.
कटिहार की 7 विस सीटों पर वोटिंग
कटिहार सदर विधानसभा के नगर निगम बूथ में मतदाता वोट कास्ट करने पहुंच रहे हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा काफी सुरक्षात्मक इंतजाम किये गये हैं .इस बूथ को लाइव स्ट्रीमिंग बूथ भी बनाया गया हैं. जहाँ विश्व के 48 देश एक साथ वेब के जरिये मतदान का लाइव देख सकते हैं. पहली बार वोट करने आईं कुछ महिला मतदाताओं से ईटीवी भारत ने बात की. मतदाताओं ने कहा कि व्यवस्थाएं बेहतर है. और विकास करने वाले प्रतिनिधि को इस बार चुना जा रहा है. यहां 390 मतदान केन्द्र बनाए गये हैं. 273416 मतदाता कुल 19 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं.