सीतामढ़ी: कोरोना को लेकर जिला प्रशासन बेहद गंभीर है. इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय खोलकर रखने और इलाके के लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. पड़ोसी जिले में संक्रमित मरीज मिलने के बाद यह जिम्मेदरी और बढ़ जाती है. लेकिन, जिला प्रशासन और सरकार के निर्देश के बाद भी भूतही सब-रजिस्ट्री ऑफिस नहीं खुला है. कार्यालय में ताला लटका है.
बंद पड़ा है भूतही सब-रजिस्ट्री ऑफिस
कोरोना वायरस को लेकर सरकार और जिला प्रशासन बेहद गंभीर है. दिख रही है पड़ोसी जिलों में कोरोना वायरस का पॉजीटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन ने जिले से लगने वाले सभी सीमाओं को सील कर दिया है. डीएम-एसपी लगातार समाहरणालय में देर शाम तक महामारी को लेकर बैठक कर रहे हैं और जिले के लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं.