सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी जिले में भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का आयोजन जिला मुख्यालय के अंबेडकर स्थल पर किया गया. किसानों का आरोप है कि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद पैक्स अध्यक्ष किसानों से धान खरीदी नहीं कर रहे हैं. उनका कहना है कि पैक्स अध्यक्ष उन किसानों का धान खरीद रहे हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. वह भी कम कीमत पर जो सरकार के द्वारा तय किए गए रेट से बहुत कम है.
यह भी पढ़ें:जहानाबाद में जाप का प्रदर्शन, सिविल सर्जन और क्लर्क पर कार्रवाई की मांग
भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष मदन कुमार सिंह ने कहा कि जिले के किसान धान बेचने को लेकर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. लेकिन पैक्स अध्यक्ष धान की खरीदी नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों पर बैगर रजिस्ट्रेशन के ही धान देने का का दवाब बनाया जा रहा है. यदि किसानों को धान का उचित मूल्य नहीं मिला तो आगे आमरण अनशन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस गड़बड़ी की शिकायत जिला अधिकारी से भी कर चुके हैं. बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.