बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BDO ने किया स्कूल का निरीक्षण, कोविड गाइडलाइन अनुपालन के संबंध में ली जानकारी - स्कूलों में कोविड गाइडलाइन अनुपालन

सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुणाल कुमार ने जिले के श्री गुरु चरण उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संचालित हो रहे कक्षा में प्रवेश कर छात्र-छात्राओं से कोविड गाइडलाइन अनुपालन के संबंध में जानकारी ली.

BDO inspects school
BDO inspects school

By

Published : Jan 11, 2021, 5:17 PM IST

सीतामढ़ी:सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में 4 जनवरी से जिले के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को खोल दिया गया है. जहां कोविड गाइडलाइन का अनुपालन कराते हुए कक्षा संचालित की जा रही है. विद्यालयों में सरकार के निर्देशानुसार कोविड गाइडलाइन का अनुपालन सही तरीके से हो रहा है या नहीं उसकी जांच के लिए सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुणाल कुमार ने जिले के श्री गुरु चरण उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने संचालित हो रहे कक्षा में प्रवेश कर छात्र छात्राओं से कोविड गाइडलाइन अनुपालन के संबंध में जानकारी ली. साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य को कई अहम दिशा निर्देश भी दिए. इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार पांडे ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय में कोविड गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जा रहा है.

देखें वीडियो

बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर मार्च 2019 से सभी विद्यालयों को बंद कर दिया गया था. करीब 9 माह बाद कक्षा संचालित होने से छात्र-छात्राएं बेहद खुश हैं. छात्र-छात्राओं ने बताया कि विद्यालय प्रशासन द्वारा कक्षा संचालित करने के लिए सही तरीके से कोविड गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है.

बीडीओ ने विद्यालय का निरीक्षण किया

ये भी पढ़ें -भक्त चरण दास पहुंचे पटना, बोले- बिहार मेरी कर्मभूमि, कांग्रेस के लिए तैयार करूंगा मजबूत रणनीति

सिलेबस पूरा करने में जुटे छात्र
'महीनों विद्यालय बंद रहने के कारण पठन-पाठन पूरी तरह से बाधित हो गया था. लेकिन सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में 4 जनवरी से अब विद्यालय में कक्षा संचालित किया जा रहा है. जिसमें शामिल होकर हम लोग अपने सिलेबस को पूरा करने में जुटे हुए हैं. ताकि आगामी परीक्षा में शामिल होकर बेहतर अंक ला सकें.'- मधुकांत कुमार, छात्र

कोविड गाइडलाइन का अनुपालन

लापरवाही बरतने पर कानूनी कार्रवाई
'जिला अधिकारी के निर्देश पर विद्यालय का निरीक्षण किया गया है. वहां जाकर मैंने कोविड गाइडलाइन अनुपालन के संबंध में जानकारी लिया. जिन विद्यालयों में कोविड गाइडलाइन के अनुपालन में कोताही और लापरवाही बरती जाएगी उस विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'- कुणाल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी

कोविड गाइडलाइन अनुपालन
'विद्यालयों में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने छात्र-छात्राओं को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के साथ ही समूचे विद्यालय परिसर को सैनिटाइज करने का आदेश जारी किया गया है. साथ ही केवल 50% उपस्थिति के साथ कक्षा संचालित करने का निर्देश जारी किया गया है. जिसका सभी को अनुपालन करना अनिवार्य है.'- कुणाल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details