सीतामढ़ी:शुक्रवार को समाहरणालय समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता के कार्यालय में रुनीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र से एलजेपी प्रत्याशी गुड्डी चौधरी और जाप प्रत्याशी अधिवक्ता लाल बाबू यादव ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. वहीं, रुनीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र से ही 3 अन्य निर्दलीय प्रत्याशी ने भी अपने नामांकन का पर्चा भरा.
समाहरणालय स्थित वरीय उप समाहर्ता के कार्यालय में बथनाहा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी कुनकुन माझी ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. वहीं, नामांकन से पूर्व समाहरणालय के मुख्य द्वार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा प्रत्याशियों को कोविड-19 को लेकर स्क्रीनिंग की गई.