सीतामढ़ी: देश में कोरोना वायरस के कहर के कारण लॉकडाउन है. साथ ही सरकार और प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है. ऐसे में जिले के नगर थाना के पास दुकानदार समाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं.
सीतामढ़ी के नगर थाना के मुख्य गेट पर ही नाई की दुकानें सहित कई होटल खुले हुए नजर आ रहे हैं. दुकानदार सहित आने वाले ग्राहक भी मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. इसके बावजूद भी थानाध्यक्ष दुकानदार के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां डीएम के आदेश के बाद भी खुली हैं दुकानें
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार जिले के लोगों से अपने-अपने घरों में रहने और घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करने की अपील कर रहे हैं. डीएम ने जिले के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने को लेकर एक आदेश जारी किया है. जिसमें सिनेमाघर, मॉल, नाई की दुकान सहित कुछ और प्रतिष्ठानों को खोलने पर पाबंदी लगाई है. इसके बाद भी कई जगहों पर फुटपाथ पर दुकान खुली हुई नजर आ रही है.
दुकानदार कर रहे हैं लॉकडाउन का उल्लंघन
कोरोना संक्रमण को लेकर एसपी काफी गंभीर हैं. एसपी ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दिया है, जबकि नगर थाना अध्यक्ष एसपी और डीएम के भी आदेशों की अवहेलना करते नजर आ रहे हैं. एक दुकानदार ने बताया कि मास्क लगाने और कोरोना वायरस को लेकर थाना अध्यक्ष ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी है.