सीतामढ़ीः किसानों की आमदनी बढ़ाने और उसे तकनीकी ज्ञान देने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में रबी महाजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जहां कार्यक्रम में किसानों को किसान मानधन योजना और प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से संबंधित जानकारी दी गई.
रबी महाजागरूकता अभियान
किसानों को आर्थिक रूप से बेहतर बनाने और नए तकनीक से खेती करने के लिए उन्हें जानकारी और प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है और इस कार्यक्रम का नाम रबी महाजागरूकता कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में रोग मुक्त खेती और फॉल आर्मीवर्म कीट नामक बीमारी के रोकथाम, उसकी पहचान और निराकरण के संबंध में जानकारी दी गई.
किसानों के लिए चलाया गया रबी महाजागरूकता अभियान कृषि यंत्र बैंक के संबंध में दी गई जानकारी
किसानों को कृषि यंत्र बैंक के संबंध में भी विशेष जानकारी दी गई. साथ ही उसके उपयोग और तकनीक को भी बताया गया. इसके अलावा कार्यक्रम में किसानों को अनुदानित दर पर मिलने वाले बीज और सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. वहीं किसानों से यह अपील की गई कि वह अपने खेतों में जो अवशेष पुआल होते है उसे ना जलाएं.
कार्यक्रम में शामिल किसान 17 प्रखंडों में आयोजित कार्यक्रम
वहीं यह कार्यक्रम अलग-अलग तिथि में जिलें के सभी 17 प्रखंडों में आयोजित किया जा रहा है. गुरुवार को जिले के बोखरा और बेलसंड प्रखंड कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं 25 अक्टूबर को रीगा और पुपरी प्रखंड में आयोजित किया गया. उसी प्रकार अलग-अलग तिथि में अलग-अलग प्रखंडों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है और इसका मुख्य उद्देश्य है किसानों की आमदनी को बढ़ाकर उसे आर्थिक रूप से सबल बनाना. साथ ही खेती से संबंधित तकनीकी ज्ञान भी देना. इस कार्यक्रम में प्रखंड के सभी पंचायतों के सैकड़ों किसान, कृषि सलाहकार, कृषि समन्वयक और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए.