बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में शराब पीने को लेकर दो डॉक्टरों के बीच गाली गलौज, ऑडियो वायरल - ETV Bharat News

सीतामढ़ी के बोखरा PHC के दो डॉक्टर शराब पीने को लेकर आपस में भिड़ (Fight Between Two Doctors In Sitamarhi) गए. जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दोनों डॉक्टर एकदूसरे पर शराब पीने का आरोप लगा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी में दो डॉक्टरों के बीच गाली गलौज
सीतामढ़ी में दो डॉक्टरों के बीच गाली गलौज

By

Published : Jan 10, 2023, 7:19 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार में शराबबंदीकानून (Liquor Ban In Bihar) लागू है. बावजूद इसके शराब माफिया और शराब पीने वालों की गिरफ्तारी लगातार हो रही है. इससे सरकारी अधिकारी भी अछूते नहीं हैं. वे भी शराब पीने के आरोप में कठघरे में आ चुके हैं. ताजा मामला लखीसराय जिले के बोखरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां एक डॉक्टर दूसरे डॉक्टर पर शराब पीने का आरोप लगा रहा है. जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Lakhisarai Audio Viral) हुआ है.

यह भी पढ़ें:वाह! बक्सर जेल में क्या गाना गाया.. कैमूर के सिंगर कन्हैया राज की बदल गई किस्मत

एकदूसरे पर शराब पीने का आरोप: वायरल ऑडियो बोखरा पीएचसी के प्रभारी डॉक्टर संतोष कुमार और मेडिकल ऑफिसर डॉ कुलदीप चौधरी का है, जो एकदूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर लगा रहे हैं. वायरल ऑडियो में ड्यूटी के बंटवारे को लेकर भी दोनों डॉक्टर एकदूसरे से झगड़ रहे हैं. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद बिहार की स्वास्थ्य सुविधाओं का भी पोल खुल गयी है. इस तरह से शराब पीने का आरोप लगाकर दो डॉक्टरों का लड़ना लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.

"2 जनवरी 2023 को स्वास्थ्य केंद्र में नए तरीके से डॉक्टरों का रोस्टर लागू किया गया है. इस संबंध में जब डॉक्टर कुलदीप चौधरी को फोन कर आने को कहा गया तो वे गाली गलौज करने लगे. वे ड्यूटी पर भी नहीं आए". -संतोष कुमार, पीएचसी प्रभारी, बोखरा

ड्यूटी बांटवारे को लेकर विवाद: इस मामले को लेकर पूछे जाने पर पीएचसी प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि 2 जनवरी 2023 को स्वास्थ्य केंद्र में नए तरीके से डॉक्टरों का रोस्टर लागू किया गया है. इस संबंध में जब डॉक्टर कुलदीप चौधरी को फोन कर आने को कहा गया तो वे गाली गलौज करने लगे. वे ड्यूटी पर भी नहीं आए. फिलहाल मामले को लेकर किसी प्रकार की जांच की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन दो डॉक्टरों के बीच लड़ाई का यह ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details