सीतामढ़ीःबिहार के सीतामढी में महिला से दुष्कर्म का प्रयास (Attempt to rape in Sitamarhi) का मामला सामने आया है. रेप विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट भी की गई. महिला से मारपीट का का वीडियो भी वायरल हो रहा है. महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला के साथ पिटाई के बाद मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के संबंध में पीड़ित महिला के द्वारा स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी गई. पुलिस ने महिला के बायान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की कारवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःCM Nitish Janata Darbar: 'शराब पीकर बेटा मारपीट करता है, गुहार लगाने आया हूं'
मारपीट का वीडियो वायरलःमहिला के साथ पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे महिला के साथ कुछ लोगों के द्वारा मारपीट की जा रही है. घटना जिले के मेहसौल ओपी क्षेत्र का है, जहां महिला चक्की में गेहूं पिसवाने के लिए गयी थी. महिला के साथ मिल मालिक और वार्ड पार्षद ने जबरदस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास किया. जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ उल्टे मारपीट की गयी. मारपीट में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई.
सोने का चेन भी लूट लियाःसदर अस्पताल में इलाज के दौरान नगर थाना की पुलिस ने महिला का बयान दर्ज किया. महिला के परिजनों से पुलिस ने एक आवेदन प्राप्त किया, जिसमे तीन लोगों के नामजद है. जिसमें मिल मालिक रंजीत सहनी, वार्ड पार्षद रवि सहनी और रणधीर सहनी को नामजद किया गया है. महिला ने बताया की वह मिल में गेंहू पिसाने के लिए गयी थी, जहां मिल मालिक और वार्ड पार्षद तथा एक अन्य युवक के द्वारा मेरे साथ जबरदस्ती की गई. शरीर से कपड़ा खींच दिया, शोर मचाने पर घर से घसीटते हुए बाहर लाकर पिटाई कर दी. सभी आरोपी ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की. इस दौरान मेरे गले से सोने का चेन लूटपाट कर लिया
"जख्मी पीड़िता के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है, जिसके आधार पर जांच कर आगे कार्रवाई की जा रही है. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है."- गौड़ी शंकर बैठा, मेहसौल ओपी प्रभारी