सीतामढ़ी: इश्क के चक्कर में सरफिरे आदमी ने अपने दो बच्चों की निर्मम की हत्या कर दी. शनिवार की अल सुबह आराेपी ने अपने दो बच्चों के साथ पत्नी की हत्या का प्रयास किया था. हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो (Sitamarhi murder in illegal relationship )गई, वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. शव को जलाने का भी प्रयास किया गया था. आसपास के लोगों के जग जाने और शोर मचाने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः सीतामढ़ी: पति से झगड़ा कर महिला ने कमरा बंद कर लगा ली फांसी
क्या है मामलाः रोशन की पहली शादी 16 वर्ष पूर्व सानू देवी से हुई थी. उससे दो बच्चे हैं. संतोषी मां का मेला दिखाने के बहाने दोनों बच्चों और पहली पत्नी को लेकर वह शुक्रवार को निकला था. हत्या करने की नीयत से उसने अपने दोनों बच्चों और पत्नी पर धारदार हथियार से वार कर दिया. तीनों को मरा हुआ समझकर पुआल की टाल में आग लगा दी. इस दौरान उसकी पत्नी पुआल की दूसरी टाल में छुप गयी थी जिससे उसकी जान बच गयी. उसकी पत्नी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.