बिहार

bihar

सीतामढ़ी जेल सुपरिटेंडेंट को धमकाने के लिए अपराधियों ने सुरक्षा कर्मी को चाकू घोंपा

By

Published : May 19, 2022, 1:12 PM IST

सीतामढ़ी जेल सुपरिटेंडेंट के आवास पर चाकूबाजी हुई है. सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी को चाकू गोदकर घायल कर दिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

hamla
hamla

सीतामढ़ी :बिहार के सीतामढ़ी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार आपराधिक घटनाओं (Crime In Sitamarhi) को अंजाम दिया जा रहा है. बीती रात अपराधियों ने जेल सुपरिटेंडेंट के आवास की सुरक्षा कर रहे सुरक्षाकर्मी को चाकू गोदकर लहूलुहान (Attack On Sitamarhi Jail Superintendent Guard) कर दिया. इसके बाद अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने घायल होमगार्ड के जवान राजा राय को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरा में इलाज के लिए भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें - पपीता के लिए दरभंगा में चाची का कत्ल: आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से भड़के लोग, पुलिस से की धक्का-मुक्की

''पहले से हाथ में कुछ भी नहीं था. मेरे सामने से ही गुजरा था. फिर पीछे गया. उधर से लौटा और पीछे से ही चाकू गोदकर तेजी से भाग (Attack On Police In Sitamarhi) निकला. हम उसे ठीक से देख नहीं पाए. यही समझ लीजिए हम हॉस्पीटल में किसी तरह से आ गए.''-राजा राय, घायल सुरक्षाकर्मी, सीतामढ़ी जेल सुपरिटेंडेंट

सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस : घटना की जानकारी मिलते ही डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय स्थानीय अस्पताल में पहुंचकर घायल से पूछताछ की. थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना को लेकर आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी. जो भी इस घटना में शामिल होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें - ससुर को चाकू मारकर किया घायल, लोगों ने सनकी दामाद को पेड़ से बांधकर पीटा

'जेल सुपरिटेंडेंट को धमकाने के लिए वारदात' :इधर, पुलिस सूत्रों की मानें तो जेल में बंद कुख्यात अपराधियों के इशारे पर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है. जेल सुपरिटेंडेंट को धमकाने को लेकर ही घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि घटना को लेकर पूछे जाने पर जेल सुपरिटेंडेंट ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details