सीतामढ़ी में पुलिस टीम पर हमले का वीडियो वायरल सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के भिट्ठा गांव का बताया जा रहा है. इस वीडियो में पुलिस और पुलिस वाहन पर ग्रामीण जमकर लाठी-डंडे बरसाते (attack on police in sitamarhi )दिख रहे हैं. यह वीडियो अब विभिन्न सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस वाले अपनी जान बचाने को लेकर जैसे तैसे भागते भी नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में जुलूस रुकवाने गए दारोगा को मुखिया समर्थकों ने की पिटाई, एक दर्जन लोग गिरफ्तार
जहर खाने से कोई मौत के कारण हुआ बवाल: तीन दिन पूर्व भिट्ठा गांव में श्री सहनी के पुत्र मुकेश सहनी की जहर खाने से मौत हो गई थी. इसके ग्रामीण हत्या बताकर उसके भाभी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा और प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुपरी थाना की पुलिस ने लोगों को जब समझाने का प्रयास किया तो लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस जान बचाकर भागते नजर आए. उग्र भीड़ ने वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
25 लोग गिरफ्तार 54 पर मामला दर्जः मामले को लेकर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने 54 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 महिला सहित 25 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी ने कहा है कि मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. एक युवक की जहर खाने से मौत हो गई थी. उसी मामले में पुलिस गांव पहुंची थी.
"इस मामले में पुलिस ने 54 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 महिला सहित 25 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है"-हर किशोर राय, एसपी सीतामढ़ी