सीतामढ़ी:बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार जिला प्रशासन को निशाना बनाया जा रहा है. बीते बुधवार को मतगणना के दौरान असामाजिक तत्वों ने जहां ईवीएम को तोड़ दिया. वहीं पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई भी की गई. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है. वहीं मुखिया की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव की वोटिंग से पहले दो पक्षों में हिंसक झड़प, बीच-बचाव करने पहुंचे ASI घायल
चुनाव आयोग की ओर से जीते के बाद डीजे और जुलूस निकालने पर रोक लगाया गया है. वहीं जिले के नानपुर प्रखंड के गौरी गांव में नवनिर्वाचित मुखिया के समर्थकों की ओर से जीते के बाद डीजे बजाते हुए जुलूस निकाला जा रहा था. इसी दौरान पुलिस जुलूस पर रोक लगाने पहुंची. इस दौरान मुखिया के समर्थकों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. समर्थकों ने एक सहायक निरीक्षक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
देर शाम पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद जिले के आलाधिकारी कार्रवाई में जुटे. बताया जा रहा है कि शनिवार को विजय जुलूस निकाला गया था. कोविड 19 के कारण चुनाव आयोग की ओर से डीजे और जुलूस पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है लेकिन इसके बावजूद गौरी गांव में जीत के जश्न में डीजे बजाते हुए जुलूस निकाला गया.