सीतामढ़ी:रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर आशा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सीतामढ़ी के बैरगनिया पीएचसी कार्यालय (Asha workers protest in Bairgania PHC Office) का घेराव किया. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. आशा कार्यकर्ताओं का कहना था कि पीएचसी के कर्मी रिश्वत मांगते हैं. जब रिश्वत नहीं मिलता तो उनके काम नहीं किए जाते. वहीं इस मामले पर सिविल सर्जन ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें:नियमितिकरण और मानदेय बढ़ाने के लिए ग्राम रक्षा दल ने किया बिहार विधानसभा का घेराव
मानदेय का भुगतान रोका:आशा कार्यकर्ताओं ने घूसखोरी बंद करने की मांग की है. उनका कहना है कि सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मी 5 हजार पर पांच सौ की घूसखोरी की मांग करते हैं. पैसा नहीं देने पर कार्यों का निष्पादन नहीं किया जाता है. पूछने पर कर्मी टालमटोल करते हैं. कई बार मानदेय के रूप में जो भुगतान होता है, उसे भी रोक दिया जाता. जब इस विषय पर सिविल सर्जन से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, फिर भी मामले की जांच की जाएगी.