बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी हिंसा मामले में 11 लोग गिरफ्तार, मूर्ति विसर्जन के दौरान झड़प में कई पुलिसकर्मी हुए थे घायल - सीतामढ़ी हिंसा मामले में 11 गिरफ्तार

सीतामढ़ी में विजयादशमी के दिन पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस पर पत्थर बरसाने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी हिंसा मामले में 11 लोग गिरफ्तार,
सीतामढ़ी हिंसा मामले में 11 लोग गिरफ्तार

By

Published : Oct 16, 2021, 9:34 AM IST

Updated : Oct 16, 2021, 11:48 AM IST

सीतामढ़ीः जिले के नानपुर प्रखंड के रायपुर गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन (idol immersion) के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई हिंसा मामले में कार्रवाई हुई है. इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम पर हमला करने वाले अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- सीतामढ़ी: मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस पब्लिक के बीच भिड़ंत, महिला जवान समेत आधा दर्जन पुलिसवाले घायल

दरअसल, शुक्रवार को गांव से प्रतिमा विसर्जन के लिए गाजे-बाजे के साथ एक काफिला निकला था. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने जुलूस को रोक दिया था. रोके जाने से ग्रामीण काफी नाराज हो गए और पहले उनकी पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इसके बाद भीड़ के कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर चलाना शुरू कर दिया.

देखें वीडियो

इस पथराव में पुलिस के कई जवान जख्मी हो गए थे. ASI समेत तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आई थी, जिनमें एक महिला कांस्टेबल भी शामिल है. इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की. इसी मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढे़ं- पटना में धू-धूकर जला रावण, भगवान राम ने कोरोना का भी किया खात्मा

गांव में अभी तनाव की स्थिति है. लिहाजा बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. बता दें कि इस पूरी घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को जिम्मेदार बताया है. लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने मनमानी करने की कोशिश की थी. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 16, 2021, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details