बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi Crime: रंगदारी और छिनतई के मामले में चौकीदार पुत्र समेत 6 गिरफ्तार

सीतामढ़ी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रंगदारी मांगने के मामले में चौकीदार पुत्र समेत 6 अपराधियों को पकड़ा गया. उम्मीद की जा रही है कि इनकी गिरफ्तारी से अपराध की घटनाओं में कमी आएगी.

Sitamarhi crime news
Sitamarhi crime news

By

Published : Apr 3, 2023, 7:03 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में अपराधिक घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. लगातार अपराधियों के द्वारा रंगदारी मांगी जा रही है. हालांकि डुमरा थाना पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई भी कर रही है. सीतामढ़ी एसपी के र्निदेश पर रंगदारी मामले में एक टीम गठित की गई और डुमरा थाना के परोहा के चौकीदार पुत्र सुजीत कुमार समेत आधा दर्जन बदमाश को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

पढ़ें- Bihar Crime: 'चलो सेल्फी लेते हैं'.. पहाड़ी से प्रेग्नेंट पत्नी को फेंका.. वो 3 घंटे तक तड़पती रही

चौकीदार का बेटा समेत 6 गिरफ्तार:पुलिस ने रंगदारी मामले में चौकीदार पुत्र समेत आधा दर्जन बदमाशों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार 10 नवंबर 2022 को सीतामढ़ी थाना के मालडिह गांव निवासी देवेंद्र भगत ने डुमरा थाने में रंगदारी व पिस्टल के बल पर बाइक व मोबाइल लूटने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में परोहा गांव निवासी मो मुर्तजा सहित अग्यात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर गिरफ्तारी: बताया गया था कि वह बाहर भाड़े पर ट्रैक्टर का गैरेज चलाता है. 10 नवंबर की देर रात वह गैरेज से अपने घर जा रहा था. तभी सभी बदमाशों ने परोहा चिमनी के पास घेर कर पिस्टल के बल पर बाइक मोबाइल व नकद 2500 रुपए छीन लिया. उनलोगों द्वारा कहा गया कि तुम गैरेज से काफी पैसा कमाते हो. तुमसे पचास हजार रुपए की मांग किए थे जो तुम अभी तक नहीं दिए हो. अपराधियों ने कहा था कि रंगदारी की रकम देने के बाद बाइक व मोबाइल वापस कर देंगे.थानाध्यक्ष जनमयज राय ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान का जिम्मा एसआई राजदेव प्रसाद यादव को दिया था.पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर चौकीदार पुत्र समेत आधा दर्जन बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details