सीतामढ़ी: सरकारी आदेश के बावजूद दूसरे राज्यों से प्रवासी बिहारियों का आना लगातार जारी है. ऐसे में जिले में लॉक डाउन के दौरान दूसरे प्रदेशों से लौटने वालों के लिए सरकारी भवन में ठहराने की व्यवस्था की गई है. जहां सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ मेडिकल की भी व्यवस्था उपलब्ध होगी.
जानकारी के मुताबिक बाहर से आए लोगों को मेडिकल जांच कराने के बाद उन्हें सरकारी भवन में 14 दिनों तक रखा जाएगा. इसके लिए जिले के सभी पंचायतों के एक-एक सरकारी भवन का चयन किया गया है. जहां कोरोनटाइन के तहत लोगों के रखने की व्यवस्था की गई है. इस सेंटर में उनके लिए खाना, बिछावन, शौचालय, विद्युत सहित मेडिकल जांच की व्यवस्था कराई गई है.
कई लोगों को कोरोनटाइन में रखा गया
मंगलवार को लखनऊ के विभूति खंड से 7 लोग जिले के भटौलिया पंचायत पहुंचे. जहां सभी की मेडिकल जांच कराने के बाद मध्य विद्यालय में रखा गया. यह सभी लोग साल 2011 से विभूति खंड में रह रहे थे. कोरोना वायरस को लेकर जब कंपनी बंद हो गई तो उनके सामने खाने-पीने की समस्या आ गई. ऐसे में वे वापस लौट आए.